रमेश क्लास 8 का स्टूडेंट था। वह जब क्लास में होता तब बाहर खेलने के बारे में सोचता और जब खेलने का मौका मिलता तो वो कहीं घूमने के बारे में सोचता…इस तरह वह कभी भी प्रेजेंट मोमेंट को एन्जॉय नहीं करता बल्कि कुछ न कुछ आगे का सोचा करता। उसके घर वाले और दोस्त भी उसकी इस आदत से परेशान थे।
एक बार रमेश अकेले ही पास के जंगलों में घूमने निकल गया। थोड़ी देर चलने के बाद उसे थकान हो गयी और वह वहीं नरम घासों पर लेट गया। जल्द ही उसे नींद आ गयी और वह सो गया।
सोने के कुछ देर बाद एक आवाज़ आई-“ रमेश…रमेश…”
रमेश ने आँखें खोलीं तो सफ़ेद वस्त्रों में एक परी खड़ी थी। वह बहुत सुन्दर थी और उसने अपने एक हाथ में जादुई छड़ी ले रखी थी, और दुसरे हाथ में एक मैजिकल बॉल थी जिसमे से एक सुनहरा धागा लटक रहा था।
रमेश परी को देखकर ख़ुशी से झूम उठा! और कुछ देर परी से बातें करने के बाद बोला, “आपके हाथ में जो छड़ी है उसे तो मैं जानता हूँ पर आपने जो ये बॉल ली हुई है उससे ये सुनहरा धागा कैसा लटक रहा है?”
परी मुस्कुराई, “रमेश, यह कोई मामूली धागा नहीं; दरअसल यह तुम्हारे जीवन की डोर है! अगर तुम इसे हल्का सा खींचोगे तो तुम्हारे जीवन के कुछ घंटे कुछ सेकंड्स में बीत जायेंगे, यदि इसे थोड़ा तेजी से खींचोगे तो पूरा दिन कुछ मिनटों में बीत जाएगा और अगर तुम उसे पूरी ताकत से खींचोगे तो कई साल भी कुछ दिनों में बीत जायेंगे।”
“तो क्या आप ये मुझे दे सकती हैं?”, रमेश ने उत्सुकता से पूछा।
“हाँ-हाँ, क्यों नहीं , ये लो…पकड़ो इसे…पर ध्यान रहे एक बार अगर समय में तुम आगे चले गए तो पीछे नहीं आ सकते।”, “ परी ने जीवन की डोर रमेश के हाथों में थमाते हुए कहा और फ़ौरन अदृश्य हो गयी।
अगेल दिन रमेश क्लास में बैठा खेलने के बारे में सोच रहा था, पर टीचर के रहते वो बाहर जाता भी तो कैसे?
तभी उसे परी द्वारा दी गयी सुनहरे धागों वाली बॉल का ख्याल आया। उसने धीरे से बॉल निकाली और डोर को जरा सा खींच दिया…कुछ ही सेकंड्स में वह मैदान में खेल रहा था।
“वाह मजा आ गया!”, रमेश ने मन ही मन सोचा!
फिर वह कुछ देर खेलता रहा, पर मौजूदा वक्त में ना जीने की अपनी आदत के अनुसार वह फिर से कुछ ही देर में ऊब गया और सोचने लगा ये बच्चों की तरह जीने में कोई मजा नहीं है क्यों न मैं अपने जीवन की डोर को खींच कर जवानी में चला जाऊं।
और झटपट उसने डोर कुछ तेजी से खींच दी।
रमेश अब एक शादी-शुदा आदमी बन चुका था और अपने दो प्यारे-प्यारे बच्चों के साथ रह रहा था। उसकी प्यारी माँ जो उसे जान से भी ज्यादा चाहती थीं, अब बूढी हो चुकी थीं, और पिता जो उसे अपने कन्धों पर बैठा कर घूमा करते थे वृद्ध और बीमार हो चले थे।
इस परिवर्तन से रमेश अपने माता-पिता के लिए थोड़ा दुखी ज़रूर था पर अपना परिवार और बच्चे हो जाने के कारण उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था। एक-दो महीनो सब ठीक-ठाक चला पर रमेश ने कभी अपने वर्तमान को आनंद के साथ जीना सीखा ही नहीं था; कुछ दिन बाद वह सोचने लगा- “ मेरे ऊपर परिवार की कितनी जिम्मेदारी आ गयी है, बच्चों को संभालना इतना आसान भी नहीं ऊपर से ऑफिस की टेंशन अलग है! माता-पिता का स्वाथ्य भी ठीक नहीं रहता… इससे अच्छा तो मैं रिटायर हो जाता और आराम की ज़िन्दगी जीता।”
और यही सोचते-सोचते उसने जीवन की डोर को पूरी ताकत से खींच दिया।
कुछ ही दिनों में वह एक 80 साल का वृद्ध हो गया। अब सब कुछ बदला चुका था, उसके सारे बाल सफ़ेद हो चुके थे, झुर्रियां लटक रही थीं, उसके माता-पिता कब के उसे छोड़ कर जा चुके थे, यहाँ तक की उसकी प्यारी पत्नी भी किसी बीमारी के कारण मर चुकी थी। वह घर में बिलकुल अकेला था बस कभी-कभी दुसरे शहरों में बसे उसके बच्चे उससे बात कर लेते।
लाइफ में पहली बार रमेश को एहसास हो रहा था कि उसने कभी अपनी ज़िन्दगी को एन्जॉय नहीं किया…उसने न स्कूल डेज़ में मस्ती की न कभी कॉलेज का मुंह देखा, वह न कभी अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया और ना ही अपने माता-पिता के साथ अच्छे पल बिताये… यहाँ तक की वो अपने प्यारे बच्चों का बचपन भी ठीक से नहीं देख पाया… आज रमेश बेहद दुखी था अपना बीता हुआ कल देखकर वह समझ पा रहा था कि अपनी बेचैनी और व्याकुलता में उसने जीवन की कितनी सारी छोटी-छोटी खुशियाँ यूँही गवां दीं।
आज उसे वो दिन याद आ रहा था जब परी ने उसे वो मैजिकल बॉल दी थी…एक बार फिर वह उठा और उसी जंगल में जाने लगा और बचपन में वह जिस जगह परी से मिला था वहीँ मायूस बैठ अपने आंसू बहाने लगा।
तभी किसी की आवाज़ आई, “ रमेश……रमेश”
रमेश ने पलट कर देखा तो एक बार फिर वही परी उसके सामने खड़ी थी।
परी ने पूछा, “क्या तुमने मेरा स्पेशल गिफ्ट एन्जॉय किया?”
“पहले तो वो मुझे अच्छा लगा, पर अब मुझे उस गिफ्ट से नफरत है।”, रमेश क्रोध में बोला, “ मेरी आँखों के सामने मेरा पूरा जीवन बीत गया और मुझे इसका आनंद लेने का मौका तक नहीं मिला। हाँ, अगर मैं अपनी ज़िन्दगी नार्मल तरीके से जीता तो उसमे सुख के साथ दुःख भी होते पर मैजिकल बॉल के कारण मैं उनमे से किसी का भी अनुभव नहीं कर पाया। मैं आज अन्दर से बिलकुल खाली महसूस कर रहा हूँ…मैंने ईश्वर का दिया ये अनमोल जीवन बर्वाद कर दिया।”, रमेश निराश होते हुए बोला।
“ओह्हो…तुम तो मेरे तोहफे के शुक्रगुजार होने की बजाय उसकी बुराई कर रहे हो….खैर मैं तुम्हे एक और गिफ्ट दे सकती हूँ…बताओ क्या चाहिए तुम्हे?”, परी ने पूछा।
रमेश को यकीन नहीं हुआ कि उसे एक और वरदान मिल सकता है; वह ख़ुशी से भावुक होते हुए बोला…“मम..मम मैं..मैं फिर से वही पहले वाला स्कूल बॉय बनना चाहता हूँ…मैं समझ चुका हूँ कि जीवन का हर एक पल जीना चाहिए, जो ‘अभी’ को कोसता है वो कभी खुश नहीं हो पाता…उसका जीवन खोखला रह जाता है… प्लीज…प्लीज…मुझे मेरे पुराने दिन लौटा दो…. प्लीज…प्लीज…प्लीज न…”
तभी एक आवाज़ आती है… “उठो बेटा…तुम यहाँ…इन जंगलों में कैसे आ गये…और ये सपने में प्लीज..प्लीज…क्या बड़बड़ा रहे थे…”
रमेश आँखे खोलता है…अपनी माँ को आँखों के सामने देखकर वह कसकर उनसे लिपट जाता है और फूट-फूट कर रोने लगता है।
वह मन ही मन परी का शुक्रिया अदा करता है और कसम खाता है कि अब वो जीवन के अनमोल पलों को पूरी तरह जियेगा… और डे ड्रीमिंग और कल के बारे में सोचकर अपने आज को बर्वाद नहीं करेगा।
दोस्तों, क्या आप खुद को रमेश से रिलेट कर पा रहे हैं? कई बार ऐसा होता है कि हम आज की खूबसूरती को सिर्फ इसलिए नहीं देख पाते क्योंकि हम एक सुन्दर कल के बारे में सोचने में खोये रहते हैं… या कई बार हम जो नहीं घटा उसके घटने की चिंता में अपने आज को चिता पर जला देते हैं…बर्वाद कर देते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए…खुशियों के छोटे-छोटे पलों को पूरी तरह जीना चाहिए, जीवन की डोर एक बार खिंच जाती है तो फिर लौट कर नहीं आती। किसी ने सच ही कहा है- “बीता हुआ कल कभी नहीं आएगा और आने वाला कल शायद कभी ना आये…इसलिए आज ही अपनी ज़िन्दगी जी लो…आज ही खुशियाँ मना लो।”
*****
Ramesh was a student of class 8th. When he was in class, he would think about playing outside and when he got a chance to play, he would think about going somewhere… that way he never enjoys the present moment but thinks ahead. His family and friends were also troubled by this habit of his.
Once Ramesh went out for a walk alone in the nearby forests. After walking for a while he got tired and lay down on the soft grass there. Soon he fell asleep and fell asleep.
After some time a voice came - "Ramesh…Ramesh…”
When Ramesh opened his eyes, there was an angel standing in white clothes. She was very beautiful and she held a magic wand in one hand, and a magic ball in the other hand with a golden thread hanging from it.
Ramesh jumped with joy seeing Pari! And after talking to the angel for some time, he said, "I know the stick in your hand, but how is this golden thread hanging from the ball you have taken?"
The angel smiled, “Ramesh, this is no ordinary thread; Actually it is the thread of your life! If you pull it a little, a few hours of your life will pass in a few seconds, if you pull it a little faster, the whole day will pass in a few minutes, and if you pull it with all your strength, many years will pass in a few days. "
"So can you give it to me?", asked Ramesh curiously.
“Yeah-yes, why not, take this… hold it… but keep in mind that once you go ahead in time, you can’t come back,” said the angel, placing the door of life in Ramesh's hands and was immediately invisible. It's gone
The next day Ramesh was thinking of playing sitting in the class, but how could he go out while the teacher was there?
That's when he thought of the golden thread ball given to him by Pari. He took out the ball slowly and pulled the string a bit… Within seconds he was playing in the field.
“Wow fun!”, Ramesh thought to himself.
Then he kept playing for some time, but according to his habit of not living in the present moment, he got bored again in a while and started thinking that it is not fun to live like a child, why can't I pull the strings of my life go to youth
And immediately he pulled the door a little faster.
Ramesh had now become a married man and was living with his two lovely children. His loving mother, who loved him more than life, was now old, and the father who carried him around on his shoulders had become old and sick.
This change made Ramesh a little sad for his parents, but he was feeling much better having his own family and children. Everything went well for a month or two, but Ramesh had never learned to live his present with joy; After a few days he started thinking- “How much responsibility of family has come on me, it is not so easy to take care of children, office tension is different from above! The health of the parents is also not good… It would have been better if I retired and lived a comfortable life.”
And thinking this, he pulled the string of life with full force.
Within a few days he became an 80 years old. Now everything had changed, all his hair had turned gray, wrinkles were hanging, his parents had left him since long, even his beloved wife had died of some disease. He was all alone in the house, just sometimes his children settled in other cities would talk to him.
For the first time in life, Ramesh was realizing that he had never enjoyed his life…he neither enjoyed his school days nor saw the face of college, he never went for a walk with his wife nor did his mother- Spend good moments with father… even he could not see the childhood of his beloved children properly… today Ramesh was very sad. Small joys are always lost.
Today he was remembering the day when Pari had given him that magical ball… once again he got up and started going to the same forest and started shedding his tears in despair at the place where he had met Pari in childhood.
Then someone's voice came, “Ramesh……Ramesh”
When Ramesh looked back, once again the same angel was standing in front of him.
The angel asked, "Did you enjoy my special gift?"
“At first I liked it, but now I hate that gift.”, Ramesh said in anger, “My whole life passed before my eyes and I didn’t even get a chance to enjoy it. Yes, if I lived my life in a normal way, there would be happiness as well as sorrow, but because of the magic ball, I could not experience any of them. I am feeling completely empty from inside today…I wasted this precious life given by God.”, Ramesh said disappointedly.
“Ohhh…you are doing bad to my gift instead of being thankful for it….well I can give you another gift…Tell me what do you want?”, asked the angel.
Ramesh could not believe that he could get another boon; He happily said emotional…“Mum..mum I..I want to be the same school boy again…I have understood that every moment of life should be lived, the one who curses ‘now’ never Unable to be happy…his life remains hollow…please…please…return me to my old days…. Please… please… please don’t…”
Then a voice comes… “Wake up son… how did you come here… in these forests… and in this dream please.. please… what were you muttering…”
Ramesh opens his eyes… seeing his mother in front of his eyes, he clings tightly to her and starts crying bitterly.
He heartily thanks Pari and swears that now he will live life's precious moments to the fullest… and will not waste his today by day dreaming and thinking about tomorrow.
Friends, are you able to relate yourself to Ramesh? Many times it happens that we are not able to see the beauty of today just because we are lost in thinking about a beautiful tomorrow… or many times we burn our today on the pyre worrying about what did not happen. …waste it. We should not do this… small moments of happiness should be lived to the fullest, once the string of life is pulled, it does not come back. Someone has rightly said- “Tomorrow will never come and tomorrow may never come… so live your life today… Celebrate today itself.”