एक बार एक राजा शिकार के उद्देश्य से अपने काफिले के साथ किसी जंगल से गुजर रहा था. दूर-दूर तक शिकार नजर नहीं आ रहा था, वे धीरे धीरे घनघोर जंगल में प्रवेश करते गए. अभी कुछ ही दूर गए थे की उन्हें कुछ डाकुओं के छिपने की जगह दिखाई दी. जैसे ही वे उसके पास पहुचें कि पास के पेड़ पर बैठा तोता बोल पड़ा –
पकड़ो पकड़ो एक राजा आ रहा है इसके पास बहुत सारा सामान है लूटो लूटो जल्दी आओ जल्दी आओ.
तोते की आवाज सुनकर सभी डाकू राजा की और दौड़ पड़े. डाकुओ को अपनी और आते देख कर राजा और उसके सैनिक दौड़ कर भाग खड़े हुए. भागते-भागते कोसो दूर निकल गए. सामने एक बड़ा सा पेड़ दिखाई दिया. कुछ देर सुस्ताने के लिए उस पेड़ के पास चले गए , जैसे ही पेड़ के पास पहुचे कि उस पेड़ पर बैठा तोता बोल पड़ा –
आओ राजन हमारे साधु महात्मा की कुटी में आपका स्वागत है. अन्दर आइये पानी पीजिये और विश्राम कर लीजिये.
तोते की इस बात को सुनकर राजा हैरत में पड़ गया , और सोचने लगा की एक ही जाति के दो प्राणियों का व्यवहार इतना अलग-अलग कैसे हो सकता है. राजा को कुछ समझ नहीं आ रहा था. वह तोते की बात मानकर अन्दर साधु की कुटिया की ओर चला गया, साधु महात्मा को प्रणाम कर उनके समीप बैठ गया और अपनी सारी कहानी सुनाई. और फिर धीरे से पूछा, “ऋषिवर इन दोनों तोतों के व्यवहार में आखिर इतना अंतर क्यों है.”
साधु महात्मा धैर्य से सारी बातें सुनी और बोले ,” ये कुछ नहीं राजन बस संगति का असर है. डाकुओं के साथ रहकर तोता भी डाकुओं की तरह व्यवहार करने लगा है और उनकी ही भाषा बोलने लगा है. अर्थात जो जिस वातावरण में रहता है वह वैसा ही बन जाता है कहने का तात्पर्य यह है कि मूर्ख भी विद्वानों के साथ रहकर विद्वान बन जाता है और अगर विद्वान भी मूर्खों के संगत में रहता है तो उसके अन्दर भी मूर्खता आ जाती है. इसिलिय हमें संगति सोच समझ कर करनी चाहिए.”
****
Once a king was passing through a forest with his convoy for hunting purposes. The prey was not visible far and wide, they slowly entered the thick forest. He had just gone some distance that he saw the hiding place of some bandits. As soon as they reached him that the parrot sitting on the nearby tree said -
Catch Catch A king is coming it has a lot of stuff plunder plunder come fast come fast.
Hearing the voice of the parrot, all the robbers ran towards the king. Seeing the bandits coming towards him, the king and his soldiers ran away. Running away, Koso went away. A big tree appeared in front. He went near that tree to rest for some time, as soon as he reached near the tree, the parrot sitting on that tree said -
Come Rajan, welcome to the hut of our sadhu-Mahatma. Come inside, drink water and take rest.
The king was surprised to hear this talk of the parrot, and began to think that how can the behavior of two creatures of the same caste be so different. The king could not understand anything. After listening to the parrot, he went towards the hut of the monk, bowed down to the saint and sat near him and narrated his whole story. And then slowly asked, "Why is there so much difference in the behavior of these two parrots, sage."
The sage Mahatma patiently listened to everything and said, "This is nothing Rajan, it is just the effect of association. Living with the bandits, the parrot has also started behaving like bandits and has started speaking their own language. That is, the environment in which he lives becomes the same, the meaning of this is to say that even a fool becomes a scholar by staying with scholars and if a scholar also lives in the company of fools, then foolishness comes in him too. That's why we should do the association thoughtfully."